
दोस्तों आप ने जो comments भेजे है उसके लिए पहले धन्यवाद.
आप को जान कर कोई अस्चर्या नही होने वाली है की मैंने अबतक जितने भी पोस्ट लिखे है वो सारे मैंने मोबाइल से लिखे थे क्यों की मेरे पास जो कंप्यूटर था वो ख़राब हो गया था लेकिन ये जो पोस्ट आप पढ़ रहे है उसे मैंने कंप्यूटर की मदद से लिखा है लेकिन कोई बात नही आप भी मोबाइल से पोस्ट कर सकते है लेकिन थोडी दुविधा होगी पहले तो आपके मोबाइल में GPRS वाला मोबाइल होना चाहिए और साथ ही साथ उसमे इन्टरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए और उसपर जाकर www.blogspot.com वाला साईट खोल ले हा इससे पहले आप अपने मोबाइल पर Opera Mini नामक ब्राउजर लोड कर ले क्योंकी ये ब्राउजर आप को ब्लॉग लिखने में मदद करेगा इसमे जल्दी जल्दी वेबसाइट खुलते है और एडिट भी होते है . साथ ही साथ आप के मोबाइल में हिन्दी वाला फॉण्ट होना जरुरी है अगर नही है तो इंग्लिश में टाइप करे मेरा क्या जाता है . बस log on करे और लिखते जाये. हा लेकिन मुझे Comments देना मत भूलियेगा .
Comments
आभार.
http://mallar.wordpress.com