क्‍या आप इस नाम की फोल्‍डर बना सकते हैं

कम्‍प्‍यूटर में ज्‍यादातर देखा गया है कि आप किसी भी नाम की फोलडर बना लेते हैं.जो मन में आया उसी नाम से बना दिया. लेकिन क्‍या आप जानते हैं CON नाम की फोल्‍डर आप नहीं बना सकते हैं. अगर आपसे बनती है तो मुझे भी बतो देना. पहले बनाओ फिर बनाता ओके.

Comments

Udan Tashtari said…
नहीं बन रही. :)
Which OS ?

I can make the CON Folder in my Mac !

This problem is specific to DOS and Win X family OS.
CON,PRN,AUX,NUL,LPT1,COM1

Please see
http://www.hoax-slayer.com/con-folder-name.shtml
Vivek Vaishnav said…
ऐसा करना आसान है

सबसे पहले फ़ोल्डर को रीनेम करके

CON टाइप करें Alt+160 दबायें

आप बिना नाम का फ़ोल्डर बना सकते हैं

ज्यादा जानकारी के लिये नीचे के लिंक पर जायें


http://vivekvaishnav.blogspot.com/2010/02/blog-post_12.html
SHRI RAM SHOP said…
विवेक जी ऐसा नहीं है. आप पहले फोल्‍डर बना लें इसके बाद फिर बताएं कि यह कैसे बनेगा.
Rahul Rathore said…
जो vivek ने बताया वो एक जुगाड है |

वैसे हम बना सकते है ..ये हम्हें दिखेगा जरूर CON पर CON के बाद एक (Alt+0160) होगा |

एक तरीका है, पर "सावधान" इससे आपके OS को क्षति भी पहुँच सकती है ..इसमे मेरी कोई जिम्मेदारी नहीं होगी |

cmd के जरिये
Type
C:\> md \\.\c:\con

बस बन गया फोल्डर
पर साधारण तरीके से डिलीट भी नहीं होगा |
डिलीट करने के लिए:
C:\> rd \\.\c:\con