अश्लीता परोसते हिन्दी वेबसाइट


कहते हैं जो दिखता है वहीं बिकता है, यही बात हमारे हिन्दी वेबसाइट पर लागू होती है. क्योंकि जो वेबसाइट जितनी अश्लीता परोस रही है वहीं उतने आसमान पर उड़ती दिखाई दे रही है. नवभारत, भास्कर, वेबदुनिया, वनहिन्दी, इत्यादि वेबसाइटें समाचार के साथ अश्लीलता परोस रही है. नवभारत का वेबसाइट जिसकी पाठक संख्या दूसरे वेबसाइट की तुलना में सबसे ज्यादा है. पूरी तरह अश्लीलता परोस रही है. यही नहीं यह एक वेबसाइट पर लागू नहीं होता. जितने भी समाचारों के वेबसाइट हैं वो इसी तरह अश्लीलता परोस रही है. और पाठक बड़े मजे से इसे विजीट करते हैं. अश्लीलता परोसना भी एक हद तक ठीक लगता है. आप ऐसे फोटो वबेसाइट पर लगायेंगे तो किसी भी वेबसाइट की पाठक संख्या बढ़ जायेगी. मैं ये नहीं कहता है कि अश्लीलता किसी भी वेबसाइट में नहीं है. बॉलीबुड और हॉलीबुड के फोटो तो सभी दिखाते हैं. लेकिन एक हद तक रहकर, आप सभी पाठकों से निवेदन है कि इन वेबसाइटों को एक एक टिप्पणी करें ताकि उन्हें लगे सिर्फ युवा ही नहीं बच्चें भी आपकी वबेसाइट पर विजीट करते हैं. ज्ञान प्राप्त करना सबका अधिकार है. लेकिन जहां अश्लीलता की बात होती है. वहां से ज्ञान प्राप्त नहीं की सकती है. कुछ वेबसाइट हैं. जिन्हें आप पसंद तो करते हैं लेकिन इसमें इनकी छवि खराब हो जाती है.

Comments